हरदोई में किया ट्रांसजेंडर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग

हरदोई में जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान का असर कहीं न कहीं जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है।

जिले में अलग अलग वर्गों के लोगों के साथ जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम करने के बाद आज बढ़ चढ़ कर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने भी अपने मतों का प्रयोग किया।

हरदोई लोकसभा की शाहाबाद विधानसभा में निरीक्षण के दौरान थर्ड जेंडर वोटर के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने खिंचवाई तस्वीर।