अक्षय तृतिया पर वृंदावन में होंगे बांके बिहारी जी के चरण दर्शन

10 मई को अक्षय तृतिया के अवसर पर वृंदावन में बांकेबिहारी के लिए बेशकीमती पोशाक तैयार करवाई जा रही है। केसरिया और पीले रंग के कपड़े पर जार्जेट, सिल्क कपड़े की मिक्स खास पोशाक तैयार की जा रही है। इसे अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी धारण करेंगे। अक्षय तृतीया के अवसर पर वृन्दाबन के सुप्रसिद्ध ठाकुर बाँके बिहारी जी के चरण दर्शन व परिक्रमा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात आवागमन की सुविधा को ध्यान में  रखते हुए मथुरा पुलिस ने प्लान किया जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो।

1.छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

2.छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा ।

3.वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार की बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।

4.रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

5.मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।

6.वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

7.पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।

8.पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे

9.पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन / हल्के वाहन  सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।

10.गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

पार्किंग निम्नलिखित इंतजाम किये गये हैं-

दिनांक 09 मई से 11 मई तक युमना एक्सप्रेस- वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे ।

1.शिवा ढावा के सामने पार्किंग।

2.पानीगांव पुलिस चौकी के पास पार्किंग ।

3.पैराग्लाइडिंग पार्किंग ।

4.पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि)

5.पानी घाट तिराहा पार्किंग (चार पहिया वाहन)

6.पवन हंस हैलीपैड ।

7.मंडी पार्किंग ।

8.दारुक पार्किंग ।

9.टीफसी मैदान पार्किंग ।