अक्षय तृतीया के मौके पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बाल विवाह को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय है। राजनांदगांव में बाल विवाह को रोकने के लिए प्रशासन ने तीन स्तर पर निगरानी समितियां गठित की हैं। समितियों द्वारा जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर संभावित बाल विवाह को रोकने के लिए आसपास के गांवों में निगरानी की जा रही है।
जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा है कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिले के नागरिकों से बाल विवाह की सूचना मिलने पर टोल फ्री नंबर – एक शून्य नौ आठ पर संपर्क करने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने जनप्रनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों से भी बाल विवाह रोकने में सहयोग करने की अपील की है।