सुकांति साहू।
गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत की खबरें भी सामने आने लगी है। जगह-जगह लोग खराब नलकूपों और जलमीनार को ठीक कराने के लिये अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। इस समय जब गर्मी और लोकसभा चुनाव दोनों ही पास है, तब परेशानी में फंसे लोग और जनप्रतिनिधि दोनों ही आपस में बैठकें करने लगे हैं।
झारखंड में चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता पंचायत के खुलाहाम गांव में चुनाव अभियान के दौरान ग्रामीणों ने खराब जलमीनार की शिकायत की। चुनाव प्रचार के तहत सुशील समाड, ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में लोगों ने लंबे समय से खराब जलमीनार को ठीक कराने का अनुरोध किया। इस दौरान पानी की कमी से परेशान ग्रामीण आक्रोशित भी नजर आये।