उषा पाठकवरिष्ठ पत्रकार। नयी दिल्ली,(एजेंसी)।
मशहूर शिक्षाविद एवं आस्ट्रेलिया के सेंट्रल क्वींस लैंड यूनिवर्सिटी की प्रो.(डॉ.) मीना झा ने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति का भविष्य काफी उज्जवल है और यहाँ के बच्चे काफी मेहनती होते हैं। बीटेक के बाद एमटेक एवं कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की उपाधि हासिल कर चुकी डॉ.झा ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षण व्यवस्था में आईआईटी को रोल मॉडल मानकर आगे बढ़ने से यहाँ की शिक्षा में और निखार आएगा।
एक सवाल के जवाब में डॉ.झा ने कहा कि विदेशों में शिक्षा पद्धति का आधार गंभीर विश्लेषण, और उसे सोसायटी में धरातल पर ले जाने पर आधारित है, जबकि भारतीय शिक्षा पद्धति परीक्षा आधारित बनकर रह गया है। यहाँ बच्चों का ध्यान परीक्षा में बेहत्तर प्रदर्शन पर केन्द्रित होता है। हालांकि यहाँ के बच्चे काफी मेहनती होते है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में भी आईआईटी एवं कुछ संस्थान ऐसे है ,जहाँ शोध का स्तर दुनियां के लिए मॉडल है। इसे भारतीय अन्य शिक्षण संस्थानों को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षण संस्थानों को इंडस्ट्री एवं सोसायटी से मिलकर काम करने से न सिर्फ रोजगार में इजाफा होगा बल्कि और भी कुशल एवं दक्ष बच्चे बन पाएंगे।एल. एस।