आर.के.राय
वरिष्ठ पत्रकार।
समस्तीपुर,17 जनवरी 2024 (एजेंसी)।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की समस्याओं को लेकर 26 जनवरी को देशभर में जिला मुख्यालयों पर ट्रेक्टर रैली निकाली जाएगी। इसकी जानकारी बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार के बेतिया,पश्चिम चंपारण में होने वाली रैली में बैरिया से 50 ट्रैक्टर तथा अन्य वाहन शामिल होंगे। वह तैयारियों के सिलसिले में बैरिया आंचल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने आए थे।
नारायण राव ने आरोप लगाया कि आज देश में किसानों को किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जा रही है,बल्कि किसानों की जमीन को कॉर्पोरेट के हाथों में देने की कोशिश की जा रही है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य किसी भी नहीं मिल रहा है।