मीमांसा डेस्क।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में 100 करोड़ की लागत से बने 183 बेड के आर.एच.टी.सी. अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इस अस्पताल के निर्माण का सपना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नेता साहिब सिंह वर्मा ने देखा था, जिसे उनके बेटे और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी सरकार के प्रयास से पूरा किया। नजफगढ़ क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से यह मांग थी कि नजफगढ़ में एक बड़ा अस्पताल होना चाहिए। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा की अगर तन स्वस्थ है तो कोई बीमारी नजदीक नहीं आ सकती। केन्द्र सरकार का हमेशा यह प्रयास रहता है की एम्स की तरह जगह-जगह अस्पताल खुले और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए दूर ना जाना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे जन प्रतिनिधि होना बहुत जरूरी है जो कि काम के लिए जूनून के साथ लगे रहें।
वहीं अस्पताल के उद्घाटन पर सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा की मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की कोई बीमार ना हो और सभी हमेशा स्वस्थ रहे पर आज के हालातों को और प्रदूषण को देखते हुए कोई ना कोई बीमारी घेर लेती है। सांसद ने कहा कि नजफगढ़ एवं पश्चिमी लोकसभा के निवासियों को बीमारी की हालत में दूसरे राज्यों या किसी दूर के अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था यहां के लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए इस अस्पताल का निर्माण कराना अति आवश्यक था।
गौरतलब है कि यह अस्पताल 15 मार्च से जनता की सुविधा के लिए खोल दिया गया था लेकिन 25 अक्टूबर 2023 को विधिवत उद्घाटन किया गया।