किसानों के लिये सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती रही हैं, लेकिन कई बार जागरूकता की कमी के चलते उन्हें उचित लाभ नहीं मिल पाता है। इसी को देखते हुए झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में किसानों के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सदर प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु पंचायत के आचु और कमरहातु ग्राम मे कृषि विभाग एवं आत्मा के संयुक्त पहल के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जैसे झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पी एम किसान योजना, एन एफ एस एम योजना के तहत धान, दलहन फसल, एन एफ एस एम आई एन एम/आई पी एम, मोटे अनाज (श्री अन्न) एवं अच्छी उपज हेतु अपनी खेत की मिट्टी की जांच कहां और कैसे करवाएं इसकी भी जानकारी नाटक के माध्यम से जानकारी दी गयी।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ। इस बारे में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में अगर हम क़ृषि क्षेत्र में मुनाफा कमाना चाहते है तो जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर आधुनिक तकनीक को अपनाना होगा, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण परंपरागत तरीके से क़ृषि कर मुनाफा कमाना काफ़ी कठिन होता है, अगर भूमि के अनुसार आधुनिक खेती एवं तकनीकी अपनायी जाये तो किसानों को अच्छा मुनाफा होगा।