बॉलीवुड और टीवी शो में मशहूर है लारा दत्ता

चिन्मय दत्ता, चाईबासा, झारखंड
फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ। इनके पिता एल.के. दत्ता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत रहे। माँ जेनिफर दत्ता एंग्लो इंडियन है।
1991 में इनका परिवार उत्तर प्रदेश से बेंगलुरु आकर बस गया, जहां इन्होंने सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल से शिक्षा पूरी करने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और 12 मई 2000 को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया।  फिल्मी दुनिया में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज’ से की जो बॉक्स ऑफिस में बेहद सफल रही। इस फिल्म में अभिनय के लिए इनको सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा के सम्मान से विभूषित किया गया था।  इसके बाद इन्होंने ‘नो एंट्री’ जैसे सुपरहिट फिल्म में काम करने के अलावा कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है।
2010 में विनय पाठक के साथ ‘चलो दिल्ली’ में अभिनय करने के बाद साजिद खान की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल’ में यह नजर आई।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिर ये 2015 में अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आने के बाद 2018 में फिल्म ‘वेलकम टू नई यॉर्क’ में सोफिया के किरदार में नजर आई थी। यह ऐसी भारतीय मॉडल, अभिनेत्री, प्रोडूसर, इंटरप्रेन्योर हैं जो बॉलीवुड और टीवी शो में मशहूर हैं। हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, कन्नड़ और फ्रेंच भाषाओं में ये पूर्ण रूप से पारंगत हैं।
लारा दत्ता के जन्म दिवस पर पाठक मंच के कार्यक्रम इन्द्रधनुष की 774वीं कड़ी में मंच की सचिव शिवानी दत्ता की अध्यक्षता में यह जानकारी दी गई।
व्यक्तित्व कॉलम में आपको इस बार किस व्यक्तित्व के बारे में जानना है, अपने विचार अवश्य व्यक्त करें। हमारे द्वारा उस व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *