सुकांति साहू, सरायकेला खरसावां।
यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती, बल्कि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है जिसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। इस संबंध में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज झारखंड के सरायकेला-खरसावां में न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय , आदित्यपुर एवं अन्य विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाए, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही छात्र छात्राओं को यह भी बताया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 5000 रूपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा ,सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक, आशुतोष कुमार सिंह, आई टी सहायक धृत कुमार के द्वारा शिक्षक/ शिक्षिका एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।