सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए शुरू की गई Online class

सुकांति साहू, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के बच्चों का बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट बेहतर होने के साथ सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए ऑनलाइन कक्षायें शुरू की गई हैं।  जिले की डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार 14 दिसंबर से शुरू हुई इस व्यवस्था के तहत सभी विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की एक पुल बनाकर 10वीं के 13854 बच्चों को इस मुहिम से जोड़ा गया है।

इस विशेष पहल के बारे में  डीसी विजया जाधव ने कहा कि सीबीएसई या अन्य अंग्रेजी माध्यम के बच्चों तथा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच शिक्षा के स्तर की खाई को पाटने, देश दुनिया में विकसित हो रही नई तकनीक का एक्सपोजर दिलाने तथा तकनीक के माध्यम से कैसे शिक्षा के स्तर में सुधार लाते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए, जिला प्रशासन का यही प्रयास है।

 उन्होने कहा कि हमारे बच्चे कहीं भी किसी भी क्षेत्र में खुद को उपेक्षित महसूस नहीं करें, उनमें विषयों को लेकर रूचि जगे, नए एवं प्रभावी तरीकों से अध्यायों(Chapter) को पढ़ाया जाए ताकि सिर्फ अक्षर ज्ञान नहीं मिले बल्कि विभिन्न विषयों पर एक समझ विकसित हो, ऑनलाइन कक्षाओं में इसपर भी फोकस किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से एक फायदा यह हो रहा है कि बच्चा चाहे शहरी क्षेत्र के किसी स्कूल में बैठा हो या सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में, सभी को एक एकसमान शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही। इससे ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों को भी यह व्यथा नहीं रहेगी कि जो बच्चे शहर में रहते हैं या पढ़ते हैं उनके लिए कोई खास सुविधा रहती है।

गौरतलब है कि जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने स्कूलों को गोद लिया है, जहां वे क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जाते हैं और उपायुक्त को उसी दिन रिपोर्ट करते हैं। बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में विषय ज्ञान का स्तर, बच्चों की उपस्थिति, परिसर की साफ-सफाई, नियमित पैरेंट टीचर मीटिंग की समीक्षा पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *