देश में पहली बार झारखंड में वितरित किये गये फॉरेस्ट स्वायल हेल्थ कार्ड

चिन्मय दत्ता, रांची।
झारखंड में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल॰ ख्यांगते ने कहा कि आज हमारी पृथ्वी का भू-क्षरण एवं मृदा की उपजाऊ क्षमता का तेजी से हृास होता जा रहा है। साथ ही दिन ब दिन हरियाली कम होती जा रही है एवं उपजाऊ धरती सिकुड़ रही है। आज सम्पूर्ण विश्व धरती के इस मृदा अपरदन एवं बढ़ते मिट्टी कटाव से काफी चिंतित है।

झारखण्ड का वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भी धरती की इस विषम परिस्थिति से चिंतित है एवं सारी दुनिया के साथ इस भू-संरक्षण एवं मृदा संरक्षण हेतु जन-जागृति पैदा करने के लिये प्रयत्नशील है। इस संदर्भ में पूरे देश में पहली बार झारखंड में सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों को फॉरेस्ट स्वायल हेल्थ कार्ड *(FOREST Soil Health Card )* का वितरण किया गया है।
बता दें कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा सोमवार को

गौरतलब है कि आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिये विश्व मृदा दिवस के अवसर पर इस सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसमें ख्यांगते ने कहा कि विभाग द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु कई सकारात्मक कदम उठाये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *