पाठक मंच की संध्या फेरी में भाग लेकर बच्चों ने दिया ज्ञान का संदेश

चिन्मय दत्ता,  चाईबासा।

शिक्षा से सम्मान मिलेंगे, विश्व में ऊंचा नाम करेंगे…, मानव का उत्थान किताबें, जीवन का सम्मान किताबें…, पाठक मंच का यही प्रयास, प्रतिभाओं को मिले प्रकाश…, सबकी सुध लेती किताब, अपना सब कुछ देती किताब…, अब अंगूठा मत लगाओ, अनपढ़ता को दूर भगाओ…, पढ़ते जाओ बढ़ते जाओ ज्ञान का दीप जलाते जाओ…, ज्ञान का दीप जलाना है, नया भारत बनाना है…, ज्ञान ज्योत की जली मशाल, शिक्षित होगा देश विशाल…, जब तक सूरज चांद रहेगा, ज्ञान का दीप जलता रहेगा… आदि नारों से रविवार को इस शहर का मुख्य मार्ग गूंज उठा। अवसर था पाठक मंच के बच्चों द्वारा संध्या फेरी निकालकर पठन अभिरुचि विकास का संदेश देने का। शहर का मुख्य मार्ग से होते हुए बच्चे वापस सोसायटी लौटे।
   संध्या फेरी को पाठक मंच का सचिव शिवानी दत्ता और सक्रिय सदस्य जया कुमारी निषाद ने किया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया द्वारा सम्मानित गैर सरकारी संस्था दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वावधान में साप्ताहिक निःशुल्क कार्यक्रम इन्द्रधनुष की 754वीं कड़ी के रूप में संध्या फेरी निकाली गई।
2005 से पाठक मंच द्वारा संध्या फेरी के माध्यम से वर्ष के अंत में, नववर्ष पर समाज को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुए, पठन अभिरुचि विकास का संदेश बच्चों द्वारा दिया जाता रहा है। नगर मार्ग पर आयोजित होने वाली पाठक मंच का संध्या फेरी इन्द्रधनुष कार्यक्रम का विशेष पारंपरिक कड़ी है जो कोरोना के कारण दो वर्षों से स्थगित रहने के बाद 2022 में आयोजित हुई। इस संध्या फेरी का नेतृत्व पाठक मंच का उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया।
इस अवसर पर जनश्रुत दत्ता, अंकित गोप, सविता कुमारी, यमुना सुरीन, मनीष कुमार राम, सोनु सिंह, युग मुंडा नाग, सम्राट मछुवा, निरज कुमार, अमन निषाद, अंकित निषाद, अनुराग निषाद, आशी निषाद, तमन्ना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी साव, अमन साव, सागर कुमार, सोमनाथ दत्ता, मनीष लोहार, मनीषा लोहरा, मानषी लोहरा, नविया गुप्ता, निखिल गुप्ता, शेखर लोहार, पीयूष मछुवा, अभिनाश मछुवा, अभय मछुवा, अभय नाग, प्रियांशु कुमार गुप्ता, बॉबी सांडिल, अनुज गोप, दीपू सामंत, चंद्रमोहन सामंत, विजय सामंत, अमनशु गोप, कृष्णा गोप, वरुण सिंह समेत नियमित बच्चे-बच्चियों के साथ सदस्यगण सम्मिलित होकर इस पारंपरिक कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *