नई दिल्ली : युवाओं एवं महिलाओं में फिटनेस के प्रति रुचि पैदा करने के लिये एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने ‘स्कल्प्ट स्टूडियो बाई न्यूट्रीलाइट’ को लॉन्च किया है।
कंपनी इस पहल के तहत वर्चुअल सेशंस आयोजित करेगी, जिसमें हेल्थ सप्लीमेंट के सही प्रयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को 30 दिनों में ही शरीर को ज्यादा फिट और स्वस्थ बनाने पर केंद्रित किया गया है। इसके माध्यम से एमवे डायरेक्ट सेलर्स और उनके ग्राहक घर बैठे उचित परामर्श पा सकेंगे। इसके लिए एमवे इंडिया ने चार प्रमुख महिला हेल्थ और फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स को अपने साथ जोड़ा है।
इस पहल के बारे में एमवे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नॉर्थ एंड साउथ रीजन गुरशरण चीमा ने कहा, “इंडियन जर्नल ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के अनुसार वर्तमान में भारत में 13.5 करोड़ से अधिक लोग मोटापे से ग्रस्त हैं। ‘स्कल्प्ट स्टूडियो बाई न्यूट्रीलाइट’ के माध्यम से हम सही पोषण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, जो इन फिटनेस कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करने के साथ-साथ उनकी दैनिक पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सप्लिमेंट्स द्वारा समर्थित भी है।”