सुकांति साहू, झारखंड
झारखंड में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों के घरों सरकारी लाभ पहुंचाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर राज्य भर में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका आरंभ 12 अक्टूबर से हुआ जो पहले चरण में 22 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्येश्य सरकार द्वारा लोगों के लिये चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ उन्हें इसका लाभ पहुंचाना है।
इसके बारे में और जानकारी देते हुए सरायकेला खरसांवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम चलाया गया था, जिसका नाम इस बार ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’रखा गया है। उन्होंने बताया कि जन-जन को राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उनके घर तक मिले, इसी सोच के साथ राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे ग्रामीण हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, क्योंकि वह इसके लिये प्रखंड या पंचायत स्तर तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में सरकार यह सुविधा लेकर आयी है, जिससे मौके पर ही योजनाओं के लाभ के लिये लोगों के आवेदन का निष्पादन किया जा सके।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का हो रहा आयोजन किया जा रहा है, जिससे बिना किसी देरी के लोगों को उनके क्षेत्र में ही योजनाओं के लाभ के लिये दिये गये आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा।