नवेश कुमार।
नई दिल्ली : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh Yadav) का निधन हो गया है । उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली । यूनाइटेड बुलेटिन की खबर के अनुसार मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रही थी और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था ।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!
नेताजी का राजनीतिक सफर
सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। पांच भाइयों में मुलायम तीसरे नंबर पर थे। मुलायम सिंह ने पहलवानी से अपना करियर शुरू किया। वह पेशे से अध्यापक रहे। उन्होंने कुछ समय तक इंटर कॉलेज में अध्यापन का कार्य किया ।
भारतीय राजनीति में मुलायम सिंह यादव का कद बहुत बड़ा था। वह तीन बार UP के सीएम रहे और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं ।