ऋषि कपूर ने पहले अभिनय में ही अपने नाम किया था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

चिन्मय दत्ता, चाईबासा, झारखंड
बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक व अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पोते ऋषि कपूर अपने खानदान की तीसरी पीढ़ी से रहे हैं। बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर की मंझलें पुत्र ऋषि कपूर ने नाम फिल्मी दुनिया के 11 से अधिक अवार्ड अपने नाम किए हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इन्हें सफलता विरासत से मिली।
4 सितम्बर 1952 को मुम्बई स्थित चेम्बूर में माँ कृष्णा राज कपूर के पुत्र के रूप में ऋषि कपूर का जन्म हुआ।  रणधीर कपूर और राजीव कपूर इनके प्रेरणा-स्रोत रहे। इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मुम्बई के कैंपियन स्कूल से प्राप्त कर उच्च शिक्षा मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की।
1970 में अपने पिता की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में पिता की ही बाल भूमिका निभाते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इससे 1970 में ही ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ द्वारा प्राप्त विशेष पुरस्कार अपने नाम किया फिर बतौर अभिनेता के रूप में 1973 के फिल्म ‘बॉबी’ में नजर आए जिससे 1974 में ‘बॉबी’ के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से अलंकृत किया गया।

1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आ अब लौट चले’ इनकी निर्देशन में बनी। 2012 की फिल्म ‘अग्निपथ’ में नकारात्मक भूमिका के लिए 2013 में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड्स’ (टोफा) ने इन्हें सम्मानित किया। इन्होंने 92 फिल्मों में रोमांटिक भूमिका निभाई जिनमें से 12 में इनकी पत्नी नीतू सिंह इनके साथ हैं। 30 अप्रैल 2020 को मुम्बई में इन्होंने दुनियां को विदा कह दिया।
ऋषि कपूर की जयंती पर पाठक मंच के कार्यक्रम इन्द्रधनुष की 741वीं कड़ी में मंच की सचिव शिवानी दत्ता की अध्यक्षता में यह जानकारी दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *