सुकांति साहू, गोईलकेरा।
झारखंड के गोईलकेरा प्रखंड में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधियों ने कई क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया जिनमें प्रखंड मुख्यालय गोईलकेरा के थाना परिसर से बालिका उच्च विद्यालय गोईलकेरा तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने, प्रखंड के सभी राशन लाभुकों को सही राशन का भुगतान नहीं होने, प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से ग्रामीणों को पैसा निकासी में समस्या आने, ग्राहकों के प्रति बैंक कर्मियों का उचित व्यवहार नहीं होने एवं क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं, जैसे- मनरेगा योजना, आवास योजना, धात्री योजना आदि सही तरीके से लागू नहीं होने की जानकारी दी गई।
पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इससे पूर्व भी समस्याओं को मीडिया के माध्यम से उठाया गया है, मगर उसका समाधान नहीं हो सका है।