पत्रकारों ने संसद के सामने पीआईबी के खिलाफ किया प्रदर्शन।

नयी दिल्ली ।

जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट एवं यूएनआई के रिवाइवल की मांग करते हुए पत्रकारों ने संसद के सामने जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया। 18 जुलाई को नई दिल्ली में प्रदर्शन की अगुआई करते हुए ज्वाइंट फोरम के संयोजक सुलतान एस कुरैशी ने कहा कि पीआईबी के तीन अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर सरकार पत्रकारों की समस्याओं को दूर करे।

प्रदर्शनकारियों को पेरिओडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र शर्मा,यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (UIJA) के सुबीर सेन,संजीत चौधरी,अजित सिंह,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के गोपाल ठाकुर,सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अनिरुद्ध सुधांशु, वरिष्ठ पत्रकार सजन झा, फ़िल्म अभिनेता अंजनी कुमार,समाजवादी चिंतक डॉ.महेंद्र सिंह एवं सेव् यूएनआई मूवमेंट के डॉ समरेन्द्र पाठक सहित कई पत्रकारों ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पीआईबी एक्रीडेशन रिनुअल एवं नए एक्रीडेशन को लेकर काफी संख्या में पत्रकार भेदभाव के शिकार हुए हैं। इससे पत्रकारों में असंतोष है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की खुशहाली के लिये जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट जरुरी है। इसके साथ ही उन्होंने यूएनआई के रिवाइबल की भी मांग की।

विरोध कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पत्रकार पंडित उपेन्द्र नाथ मिश्र को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *