राशन चोरी के विरोध में सैंकड़ों राशन कार्डधारियों ने खूंटपानी प्रखंड का घेराव किया।

सुकांति साहू, पश्चिमी सिंहभूम।

पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के अनेक गावों के सैंकड़ों राशन कार्डधारियों ने नियमित रूप से पूरी मात्रा में राशन न मिलने के विरोध में प्रखंड का घेराव किया। 15 जुलाई को सुबह 11 बजे सभी कार्डधारी पंड्रासाली चौक से रैली के रूप में प्रखंड पहुंचे और प्रखंड कार्यालय के सामने बैठ गए।

धरने में अनेक कार्डधारियों ने आक्रोश के साथ अपनी समस्याओं के बारे बताया। इनमें से एक जोंकोसासन के पंगेला जोंको ने बताया कि अक्टूबर 2021 से अब तक PH कार्डधारियों को देय राशन से 3.5-4 किलो प्रति व्यक्ति एवं अन्त्योदय कार्डधारी से 20-30 किलो प्रति कार्ड कटौती किया गया है।

ग्राम चुड़यु के निरासो बोदरा ने कहा कि डीलर द्वारा मार्च 2022 में PH कार्डधारियों को देय राशन (5 किलो प्रति व्यक्ति) से 4 किलो प्रति व्यक्ति एवं अन्त्योदय कार्डधारी (35 किलो प्रति कार्ड) से 15 किलो प्रति कार्ड कटौती किया गया। इसी तरह पिछले कई महीनों से PMGKAY अंतर्गत मिलने वाला फ्री अनाज भी नहीं दिया गया है, जबकि ऑनलाइन में पूरी मात्रा चढ़ाया गया है।

कुदाबेड़ा की वृद्ध महिला मिंजारी दोंगो ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि कई वर्ष पूर्व उनका राशन कार्ड डिलीट कर दिया गया था और आज तक वे राशन से वंचित हैं। इसी तरह राशन घोटाले से जुड़ी कई अन्य घटनाओं की जानकारी भी लोगों ने दी, जिसमें कहा गया कि कार्डधारियों से ईपोस में पंचिंग करवा लिया जाता है लेकिन राशन नहीं दिया जाता है। कई कार्डधारियों को पंचिंग करवाने के बाद रसीद नहीं दिया जाता है।

ग्रामीणों ने रैली व धरने में जमकर अपने अधिकारों के लिए और प्रशासन व डीलर के विरुद्ध नारेबाज़ी की।

मंच से जुड़े मानकी तुबिड ने कहा कि राशन चोरी सिर्फ डीलर तक सीमित नहीं है इसीलिए लगातार शिकायत के बावज़ूद कार्यवाई नहीं होती और डीलर को बचाने की कोशिश होती है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, और वह जल्द ही इसकी जमीनी स्तर पर जांच कर सच्चाई का पता लगाएंगे।

वहीं खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच से जुड़े सिराज दत्ता ने उनसे पुछा कि यह अपने में एक गंभीर सवाल है कि अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह जानकारी तक नहीं है कि गावों में महीनों से लोग राशन से वंचित हैं।

घेराव के अंत में लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को संलग्न मांग पत्र दिया और निम्न मांग किया।

  • राशन की चोरी बंद किया जाए व पिछले कुछ महीनों में कटौती की गयी राशन दिया जाए।
  • दोषी डीलरों का लाइसेंस रद्द किया जाए, दोषी पदाधिकारी पर कार्यवाई की जाए एवं राशन गबन के लिए ज़िम्मेवार दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।
  • जिन परिवारों का कार्ड डिलीट हुआ है, उन्हें तुरंत बिना आवेदन करवाए नया कार्ड दिया जाए और बकाया राशन दिया जाए।
  • जन वितरण प्रणाली से पंचिंग व्यवस्था हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *