नई दिल्ली।
पीआईबी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलन को सार्क जर्नलिस्ट फोरम ने और तेज करने का निर्णय लिया। इस बारे में फोरम के इंडिया चैप्टर के महासचिव सुशील भारती ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिनांक 29 मई 2022 को एक बजे दिन में हुई वेब बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जॉइंट फोरम की ओऱ से पीआईबी के प्रधान महानिदेशक जयदीप भटनागर को 14 मई को ज्ञापन दिया गया था,लेकिन उन्होंने अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया है।
भारती ने कहा कि यह लोकतंत्र है और इसमें अफसरशाही एवं तानाशाही का कोई स्थान नहीं है। इसलिए हमें इस आंदोलन को व्यापक स्तर पर ले जाना पड़ेगा जिसके लिये वे जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को अभी तक पांच पत्रकार यूनियनों ने खुला समर्थन दिया है एवं संयुक्त रूप से लड़ने का संकल्प लिया है।
बैठक में भारती के अलावा इंडिया चैप्टर के अध्यक्ष अनिरुद्ध सुधांशु,दिल्ली से देवेन्द्र गौतम एवं डॉ समरेन्द्र पाठक, राजस्थान से आर डी मीणा,जम्मू कश्मीर से फारूक कश्मीरी आदि साथियों ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में विशेषरूप से दिल्ली में संगठन का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने एवं पीआई बी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलन को तेज करने पर चर्चा की गई।