नई दिल्ली, 30 मई 2022
दिल्ली में साफ-सफाई और कूड़े का पहाड़ एक गंभीर समस्या है। इन मुद्दों पर चर्चा करना बेहद जरूरी है। आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी की मुख्य जिम्मेदारी, दिल्ली की स्वच्छता को लेकर हमारे पास कई सुझाव हैं जो प्रभावी साबित हो सकते हैं। मुझे आशा है कि उपराज्यपाल जी थोड़ा समय निकालकर हमारे साथ चर्चा के लिए अवश्य बैठेंगे।
आम आदमी पार्टी नेता, एमसीडी प्रभारी एवं रजिंदर नगर उपचुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हए कहा कि आज मैंने उपराज्यपाल जी को पत्र लिख उनसे मिलने का समय मांगा है। उनसे मिलकर मुख्यतौर पर दो मुद्दों पर बात करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि खुद केंद्र सरकार के सर्वे में दिल्ली देश का सबसे गंदा राज्य बताया गया। हमारी चर्चा का पहला मुद्दा यही है। मैं और मेरी टीम पिछले तीन सालों से एमसीडी पर काम कर रहे हैं और हमारे पास कई सुझाव हैं जिसपर हम उपराज्यपास जी से चर्चा करना चाहेंगे।
देश-विदेश में कूड़े के खात्में के लिए कई तरीके निकाले गए जो सफल भी हुए। इनमें से कुछ तरीकों को हमने स्टडी किया है। कूड़े को हर घर से नियमित रूप से समय पर उठाया जाए और दिल्ली में गंदगी की समस्या न हो, यह हमारा दूसरा मुद्दा है। कूड़ा उठाने के बाद एमसीडी उसे दिल्ली के तीनों पहाड़ों पर फेंकती है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी समस्या है। इन मुद्दों पर चर्चा करना बेहद जरूरी है।
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि हर घर से प्रतिदिन समय पर कूड़ा उठाया जाए और साथ ही उस कूड़े को ठीक से प्रॉसेस किया जाए जिससे दिल्ली में कूड़े के पहाड़ न लगें। हमारे पर इससे संबंधित कई सुझाव हैं। हम उपराज्यपाल जी के साथ इन सभी मुद्दों और सुझावों पर विस्तार में चर्चा करना चाहते हैं।
दिल्ली के नए उपराज्यपाल जी के साथ मिलकर काम करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। जिससे एमसीडी की समस्याओं को कम करके दिल्ली से गंदगी की समस्या को खत्म किया जा सके।