एनआरएम के लिये ऑनलाइन टिकट प्रणाली की हुई शुरूआत, आगंतुकों को मिलेगी लंबी कतार से निजात

भारतीय रेल की 169 वर्षों की समृद्ध विरासत देखने की लालसा रखने वाले लोगों को ऑनलाइन टिकट की सुविधा भी मिलने जा रही है। 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वी.के.त्रिपाठी ने रेलवे बोर्ड के सचिव आर.एन. सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय(एनआरएम) के लिए ऑनलाइन टिकट प्रणाली की शुरुआत की।

संग्रहालय में रेलवे यार्ड की रूपरेखा का अनुकरण करते हुए, विस्तृत आउटडोर गैलरी में शाही सैलून, वैगन, कैरिज, बख्तरबंद गाड़ियों, रेल कारों और टर्नटेबल के आकर्षक संग्रह के साथ विभिन्न प्रकार के भाप, डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन मौजूद हैं। इंडोर गैलरी के अंदर इंटरएक्टिव डिस्प्ले और मॉडल, परिवहन के शुरुआती साधनों से लेकर आज तक की उल्लेखनीय बातों को प्रदर्शित करते हैं। इसी तरह सवारी के लिए विभिन्न प्रकार के साधन जैसे जॉय एंड टॉय ट्रेन की सवारी, 3डी वर्चुअल कोच की सवारी, भाप, डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन की सवारी आदि मौजूद हैं।

गौरतलब है कि हर साल भारतीय रेल संग्रहालय को देखने लगभग 5 लाख लोग आते हैं, जिन्हें कतार से बचाने के लिये रेलवे ने ऑनलाइन टिकट प्रणाली की शुरूआत की है। ऐसे में एनआरएम भी दूसरे सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक एवं निजी संग्रहालयों की तरह समान दर्जा हासिल करने में समर्थ होगा।

एनआरएम को देखने के लिये आगंतुक, ऑनलाइन माध्यमों जैसे-क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट, यूपीआई आदि का उपयोग कर सकते हैं। डिजिटल भुगतान के लिए पीओएस मशीनों के साथ काउंटर बुकिंग भी उपलब्ध है। आगंतुकों के आसान प्रवेश और आनंदपूर्ण यात्रा की सुविधा के लिए विभिन्न काउंटरों पर टिकट जांच अधिकारी को दिए गए मोबाइल ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड सक्षम टिकटों को भी स्कैन किया जा सकता है।

अब ऑनलाइन टिकट प्रणाली की शुरुआत के साथ, आगंतुक www.nrmindia.org वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। प्रत्येक मंगलवार से लेकर रविवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संग्रहालय भ्रमण किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *