खास बच्चों को आम जीवन में जीने के प्रशिक्षण दे रहा है, आशीर्वाद स्पेशल एजुकेशन स्कूल

जनकपुरी स्थित एसकेवी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जनकपुरी से स्पेशल विंग के करीब 12 से 13 बच्चों ने अपने दो शिक्षकों के साथ आशीर्वाद स्पेशल एजुकेशन सेंटर में विजिट किया। जिस तरह स्पेशल बच्चों के लिये संस्था काम कर रही है, इसके लिये उन्होंने काफी उत्साह व्यक्त किया।

इस अवसर पर आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया व आशीर्वाद स्पेशल एजुकेशन स्कूल के अध्यक्ष डॉ. आर.सी.शुक्ला ने बताया कि हमारे लिये यह बेहद खास अवसर है कि जिन बच्चों ने यहां विजिट किया, उनमें एक बच्चा यश था, जिसने बचपन में आशीर्वाद स्पेशल एजुकेशन स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। आज वह नौंवी कक्षा का छात्र है। यह हमारी संस्था के लिये बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि यश को जिस समय संस्था में लाया गया था, वह सामान्य बच्चों से काफी अलग था। इसके लिये संस्था के साथ उनके माता-पिता ने भी काफी मेहनत की। बच्चे को प्रशिक्षण के लिये संस्था लेकर आना और दिये गये निर्देशों का पालन करना उनकी नियमित दिनचर्या में शामिल था। आज उसी मेहनत का परिणाम है कि यश अपनी शिक्षा पूरी कर रहा है, जो उसे सामान्य जीवन में जीने के अच्छे अवसर प्रदान करने के मार्ग खोलने में मदद करेगा।

आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने आगे बताया कि यश की तरह ही ऐसे तमाम बच्चों के माता-पिता स्पेशल एजुकेशन के साथ बच्चों को सामान्य, जिम्मेदार और सशक्त बनाने के लिये आगे बढ़ सकते हैं, जिसमें आशीर्वाद स्पेशल एजुकेशन स्कूल पूर्ण रूप से अपना सहयोग करने के लिये तत्पर है।

अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये लिंक खोलें-

http://www.aashirwadfoi.org/