Jharkhand News: सेवा ही लक्ष्य संस्था की ओर से एक जन प्रतिनिधिमंडल ने रेल प्रशासन से मुलाकात कर रखी महत्वपूर्ण मांगे

सुकांति साहू।

जमशेदपुर के परसुडीह एवं जुगसलाई क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था की ओर से एक जन प्रतिनिधिमंडल ने रेल प्रशासन ADEN /1/TATA NAGAR से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मांगे रखी।

  • परसुडीह मकदमपुर फाटक से जो रेल का परिचालन हो रहा है जिससे फाटक बंद होने पर घंटों जाम लग जाता है इस क्षेत्र में लगभग 2 लाख आबादी है और प्रतिदिन इसी मार्ग का आने- जाने के लिए प्रयोग करते है। प्रतिदिन सड़क पर ऐसी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है कि वाहन चालक घंटों कतार बना कर खड़े रहते हैं, जिसके कारण बच्चे समय पर नहीं पहुँच पाते वहीं, मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने में भी समस्याएं आती है। इसलिये आपसे निवेदन है कि उक्त स्थान पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।
  • चाईबासा और उड़ीसा को जोड़ती टाटा हाता मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।  सड़कों पर बड़े – बड़े गड्ढे हो चुके है, जिसमें मुख्य रूप से टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास आर.पी.एफ. थाना के समीप एवं संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास जो कि मुख्य दुर्घटना ग्रसित क्षेत्र बन चुका है।
  • वीर कुँवर सिह चौक अंडर ब्रिज के समीप रेलवे द्वारा जो बैरिकेट लगाया गया है वो बहुत नीचे लगा हुआ है बड़ी गाड़ियां इसे पार नहीं कर पाती और पूरे सड़क पर घंटों जाम लगा रहता है संध्या के समय यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है प्रतिदिन लोग दुर्घटनाग्रसित हो रहे।
  • जुगसलाई गरीब नवाज़ कॉलोनी से पार्वती घाट तक रेलवे की अधीनस्त आता है सड़क की स्थिति बहुत खराब अवस्था में है इसका निर्माण कराया जाए ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके ।
  • वीर कुंवर सिंह चौक के समीप रेलवे की जो खाली जमीन है उस पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए जिसके लिए स्थानीय लोग उचित शुल्क देने के लिए भी तैयार है। मार्केट क्षेत्र होने के कारण लोगों को वाहन पार्किंग की समस्या आती है।
  • टाटानगर रेलवे स्टेशन के समीप काफी गंदगी जमा हो चुकी है इसकी सफाई अति आवश्यक है।

इस मांगों के साथ मानिक मलिक ने कहा कि हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक अगर नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक, क्षेत्र की मुखिया अरुणा एक्का ,समाजसेवी तपन बरुआ ,अर्जुन यादव , मिलन मजूमदार, मोनू तिवारी, रंजन पांडे, दिनेश जायसवाल ,आनंद बनर्जी ,राकेश दास, गौरव घोष, आदि लोग उपस्थित थे।

 

https://youtube.com/@vikalpmimansa

https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/