भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से volunteer(स्वयंसेवक) की बहाली की जा रही है, जिन्हें हर महीने 5000 की राशि मानदेय के रूप में दी जाएगी।
गौरतलब है कि युवाओं की क्षमता और शक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में समाहित करने के लिये भारत सरकार ने 2010-11 के वित्तीय वर्ष में एक नई योजना नेशनल यूथ कॉर्प्स(National Youth Corps) की शुरूआत की थी।
इस नई योजना नेशनल यूथ कॉर्प्स के तहत दो स्वयंसेवी योजना नेशनल सर्विस वालंटियर(एनएसवी) और राष्ट्रीय सद्भावना योजना(आरएसवाई) को शामिल किया गया है।
इसके कार्यों की बात करें तो ऐसे समर्पित युवाओं के समुह को तैयार करना है, जिनमें राष्ट्र निर्माण की प्रवृति हो। इसके साथ ही, समावेशी विकास को बढावा देना, केन्द्र के रूप में समुदायों में बुनियादी ज्ञान के प्रसार के लिये काम करना, ग्रुप मॉडुलेटर और सहकर्मी समूह शिक्षक के रूप में कार्य करना, विशेषरूप से सामाजिक नैतिकता, ईमानदारी और मेहनत के साथ युवाओं के बीच आदर्श के रूप में स्वयं को प्रस्तुत करना है।
18 से लेकर 29 वर्ष के युवा एवं युवती इस योजना से जुड़कर वालंटियर बन सकते हैं, जिन्हें 2 वर्ष तक जुड़ने के लिये 5 हजार रूपये प्रति माह मानदेय राशि दी जाएगी। इसमें 4 सप्ताह का प्रशिक्षण अवधि भी शामिल है।