मीमांसा डेस्क।
पिछले कुछ दिनों से प्रिया के बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे थे, जिसके कारण वह काफी ज्यादा परेशान रहने लगी थी। उसने बाजार में मिलने वाले कई शैम्पू का इस्तेमाल किया लेकिन उसके बाल झड़ना बंद नहीं हो रहे थे। उसने देसी नुस्खों का भी इस्तेमाल किया इससे भी उसे कोई खास फायदा नहीं हुआ। उसने अपनी समस्या पड़ोस की आंटी को बताई तो उन्होंने उसे करेले के रस का पेस्ट बनाकर हफ्ते में दो बार बालों में लगाने के लिए कहा । जिसके बाद प्रिया ने उस पेस्ट को बनाया और उसे अपने बालों मे लगाया। अब प्रिया के बालों के झड़ने की समस्या खत्म होने लगी है । करेले के इस चमत्कारी गुण का फायदा आप भी उठा सकते हैं। अपने बेजान बालों की समस्या को खत्म करने के लिए इस नुस्खे को अपनायें।
करेले का हेयर पैक कैसे बनाये?
करेले का पेस्ट बनाने के लिए 2 मध्यम आकार के करेले को धोकर अच्छी तरह से सुखा लीजिए। करेले के बीज को निकाल दीजिये । फिर करेले को छोटे – छोटे टुकड़ो में काट लीजिए। उसके बाद कटे हुए करेले के टुकड़ो को मिक्सी में ड़ालकर पीस दीजिये । ज़रूरत पड़ने पर थोड़ा पानी मिला सकते हैं । 1 चमच्च नींबू का रस और थोड़ा शहद मिला दीजिये। शहद आपके बालों को मुलायम बनाता है वही नींबू का रस तैलिये बालो के लिए फायदेमंद है । अगर आपके बाल तैलिये नहीं है तो आप नीबू छोड़ भी सकते है। अब इस पेस्ट को अपने बालों मे हेयर पैक की तरह लगाये और उसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद आप किसी शैम्पू से बाल धोये और कंडीशनर का इस्तेमाल करे। इस पेस्ट को हफ्ते मे दो बार अपने बालो में लगायें । प्रिया की तरह आपके बाल भी खूबसूरत हो जायेंगे।
करेले में बहुत सारे पोषक तत्व होते है बालों में लगाने के अलावा करेला खाने से शरीर को आयरन मैग्नीशियम , पोटैशियम और जिंक भी मिल जाती है और इसमें एंटीऑक्सीडेन्ट भी भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।
अस्वीकरण
ऊपर लिखी जानकारी घरेलू नुस्खों पर आधारित है। कई बार बाल गिरने, बेजान होने की समस्या के पीछे कोई शारारिक कमजोरी भी होती है इसलिए ज्यादा परेशानी होने पर अपने डॉक्टर से सम्पर्क करे।