दिल्ली में आशीर्वाद फाउंडेशन एंड स्पेशल एजुकेशन स्कूल के द्वारा एक फ्री मेडिकल हेल्थ एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आशीर्वाद फाउंडेशन ने भगत हॉस्पिटल के साथ मिलकर किया।
विशेषरूप से दिव्यांग बच्चों के लिये आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बच्चों, उनके परिजनों के अलावा आम लोग भी शामिल हुए और मुफ्त जांच का लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम के बारे में आशीर्वाद फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि बच्चों के लिये समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किये जाते रहे हैं, जिसका उद्येश्य आम लोगों के साथ-साथ स्पेशल बच्चों को स्वस्थ रखना है। इस सफल आयोजन के लिये डॉ शुक्ला ने डॉ. चंदर मोहन भगत के महत्वपूर्ण योगदान के लिये अपना आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा भगत हॉस्पिटल के सहयोग से जरूरतमंदों को मुफ्त दवाओं के साथ ऐनक का भी वितरण किया गया।