चिन्मय दत्ता
चाईबासा, झारखंड
7 अप्रैल 1961 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में गीत श्रीराम सेठी का जन्म हुआ। गीत सेठी कम उम्र में बिलियर्ड्स तथा स्नूकर खेल में रुचि लेने लगे थे, लेकिन कम उम्र होने के कारण इन्हें क्लब में खेलना मना था। लेकिन तभी ये अहमदाबाद चले आए। गुजरात स्पोर्ट्स क्लब की संचालन समिति ने इनकी रूचि देखते हुए, इन्हें दूसरों से अलग मानकर क्लब के सदस्यों वाली मेज में खेलने की अनुमति दे दी।
तब ये सतीश मोहन जैसे लोगों से मिले, जो उस वक्त खेल के शीर्ष पर थे। गीत ने अपने सीनियर और प्रसिद्ध खिलाड़ी को ध्यान पूर्वक देखते हुए बहुत कुछ सीखा।
इन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल एवं संत जेवियर कॉलेज अहमदाबाद से शिक्षा प्राप्त की और अहमदाबाद से ही एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद टाटा ऑयल मिल के मैनेजर की नौकरी की शुरुआत कर ली और अहमदाबाद में अपना निवास स्थान बना लिया।
इन्होंने 1979 में बिलियर्ड्स और स्नूकर खेलों के जूनियर टाइटल जीत कर सनसनी फैला दी थी। उस वक्त माइकेल फरेरा और सुभाष अग्रवाल बिलियर्ड्स के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे। गीत ने अपना पहला बड़ा इंग्लिश बिलियर्ड्स खिताब ‘भारतीय राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप’ के रूप में 1982 में जीता।
नौ बार विश्व बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम करने वाले गीत सेठी को 1986 में ‘पद्मश्री’ और ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित होने के बाद 1992 से 1993 में ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इन्हें 1993 में के.के. बिरला पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
उपर्युक्त जानकारी गीत सेठी के जन्म दिवस पर पाठक मंच के सप्ताहिक कार्यक्रम इन्द्रधनुष की 721वीं कड़ी में मंच की सचिव शिवानी दत्ता की अध्यक्षता में दी गई।