नई दिल्ली,
हिंदुस्तान समाचार की गुजराती डेस्क की उप संपादक माधवी व्यास को 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित एंजल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा कोरोना के भयावह समय में उनके किए सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हे देश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के केबिनेट मंत्री पुरुषोत्तम रूपला के हाथो से प्राप्त हुआ। उन्होंने कोरोना के 15 महीने में अपने मासिक वेतन से 15 परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया। इसके साथ ही माधवी व्यास को राष्ट्र शक्ति शिरोमणि सम्मान 2022 भी नोएडा के आईएमएस में संपर्क क्रांति परिवार के द्वारा प्राप्त हुआ। l
माधवी पिछले तीन सालों से हिंदुस्थान समाचार से जुड़ी हैं, और दिल्ली एन सी आर में महिलाओं एवं बच्चो के लिए सामाजिक कार्य भी कर रही है l