क्षेत्र में जनसुविधा नहीं,मगर पार्षद के हैं, कई दावेदार।

उषा पाठक, वरिष्ठ पत्रकार।

नयी दिल्ली,6 मार्च 2022

(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के नोएडा से सटे न्यू अशोक नगर वार्ड में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है,लेकिन यहाँ से इस बार पार्षद बनने के लिए एक ही दल से कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने को आतुर हैं।

पूर्वांचल बाहुल्य इस क्षेत्र में पानी,बिजली,सड़क आदि सुविधाओं का अभी भी घोर अभाव है। जगह-जगह सड़के टूटी हुई है। चिकित्सा सुविधा के नाम पर मोहल्ला क्लिनिक भी दिखाई नहीं देती है। सरकारी स्कूल है तो मगर निजी स्कूलों की चमक के सामने काफी फीकी है।

इस इलाके में बड़े पैमाने पर निम्न वर्गीय परिवार किराये पर रह कर जीवन जापान करते हैं,मगर उन्हें राशन एवं स्वास्थ्य कार्ड नहीं है। हां वोट बैंक के लिए स्थानीय नेताओं ने उनके वोटर कार्ड जरूर बनवा दिए है।

निगम चुनाव की घोषणा की प्रत्याशा में संभावित उम्मीदवारों ने होर्डिंग एवं पम्पलेट से इलाके को पाट रखा है। होली मिलन,जलसा एवं भंडारे के बहाने जनसमर्थन की जोर आजमाईश भी की जा रही है।

इस बार इस इलाके से आप की ओर से टिकट की जुगाड़ में अनीता हाकम,डी.सी.झा एवं सौरभ रस्तोगी सहित आधे दर्जन लोग लाईन में हैं।

वहीँ भाजपा की ओर से एडवोकेट रागिणी सिंह,पद्म शर्मा,दीपक अग्रवाल,सुनील सिंह,गणेश मिश्र,दिलीप दुबे एवं संजीव सिंह टिकट के प्रयास में हैं।लेकिन अगर यह सीट जदयू के कोटे में चली गयी तो इन सूरमाओं का खेल बिगड़ सकता है।

कांग्रेस से टिकट के लिए भीड़ नहीं दिखाई दे रही है,मगर लाईन में विजय झा आजाद,के.के.सिंह एवं विशाल कुमार का नाम सुर्खियों में है। हालांकि गठबंधन में यह सीट राजद को मिल सकता है। वैसे यहाँ से बसपा एवं अन्य दल भी प्रत्याशी खड़े करने के मूड में है।एल.एस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *