नयी दिल्ली,28 फरवरी 2022(एजेंसी)। एनडीएमसी के एक अस्थायी कर्मचारी यशपाल ने आर्थिक तंगी की वजह से शनिवार 25 फरवरी को आत्महत्या कर ली, जिसे लेकर दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार यशपाल ने अपने गोलमार्केट स्थित जलवोर्ड कार्यालय में शनिवार को आत्महत्या की। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे हैं। वह पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके का रहने वाला था।
इस बीच एनडीएमसी अस्थायी कर्मचारियों के नेता अशोक कुमार एवं सुरुचि चौहान ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये मुआवजा तथा पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है,कि एनडीएमसी के अस्थायी कर्मचारी स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने रविवार से काम बंद आंदोलन भी शुरू कर दिया है। एल.एस।