मीमांसा डेस्क।
तेरी हँसी में कुछ ऐसा जादू है,
कि उदासी भी मुस्कुराने लगती है।
तेरी बातों में वो सुकून है,
जो हर दुआ को असर दिलाने लगती है।
जब तू पास होती है,
तो वक्त भी थम सा जाता है,
और जब तू दूर जाती है,
दिल तेरा पता पूछने निकल जाता है।
ना वक़्त मेरा है, ना किस्मत मेरी,
पर तेरी यादें — मेरी सबसे बड़ी दौलत हैं।
प्यार तुझसे है, बस इतना काफ़ी है,
बाकी दुनिया तो यूँ ही हसरत है।
https://youtube.com/@vikalpmimansa