नयी दिल्ली,23 फरवरी 2022.समाचार एजेसीं यूएनआई कर्मियों ने अपनी लंबित वेतन भुगतान करने एवं चेन्नई प्रमुख रहे स्व.कुमार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आगामी 25 फरवरी को दिल्ली सहित देशभर में यूएनआई कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी आल इंडिया यूएनआई कर्मचारी ग्रुप पर सभी साथियों को दी गयी है। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सेव् यूएनआई मोवेन्ट एवं दिल्ली यूनियन ने अपना रुख स्प्ष्ट नहीं किया है।
हालांकि मोवेन्ट के प्रवक्ता संजय कनोजिया ने कहा है कि उनका संगठन संस्थान की रक्षा एवं कर्मचारी हितों के संघर्ष में साथ रहा है।