डॉक्टर लेप्रोस्कोपिक एवं बेरियाट्रिक सर्जन , डॉ. आशीष डे के अनुसार हाँ बिल्कुल मोटापे को सर्जरी से कम किया जा सकता है।बीएमआइ 40 से अधिक होने की स्थिति में सर्जरी से ही मोटापे को कम किया जाता है । कई बार बीएमआइ 35 – 40 की स्थिति में अगर व्यक्ति मोटापे से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित है तब भी उसके लिए सर्जरी जरूरी है। मोटापे की सर्जरी चार प्रकार की होती है।
इनमें से एक सर्जरी ,लैब बैंड , के नाम से जानी जाती है जिसका प्रयोग भारत में नहीं होता है। दूसरी सर्जरी को स्लिप गैस्ट्रेक्टोमी , के नाम से जाना जाता है , इसमें सर्जरी से स्टोमेक को छोटा कर दिया जाता है , जिससे उस व्यक्ति की खाने की क्षमता कम हो जाती है और धीरे – धीरे उसका मोटापा कम होने लगता है।
तीसरी सर्जरी गैस्ट्रिक बाइपास के नाम से जानी जाती है। इसमें मोटापे के शिकार व्यक्ति के आंतों को व्यवस्थित किया जाता है। व्यक्ति के फूडपाइप को सीधे उसकी आंत से जोड़ दिया जाता है , जिससे शरीर में अवशोषण कम हो जाता है जो मोटापे को कम करता है। एक और सर्जरी जो आजकल काफी सफल साबित हो रही है उसे मिनी गैस्ट्रिक बाइपास के नाम से जाना जाता है। इसकी प्रकिया सर्जिकली गैस्ट्रिक बाइपास से थोड़ी आसान है और साथ ही इसके परिणाम भी अच्छे है। 2004 से सर्जन इसका प्रयोग कर रहे हैं।
नोट – यह लेख केवल जानकारी के लिये है अगर आपको किसी तरह की कोई शारीरिक समस्या है तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श करे।