मीमांसा डेस्क।
गर्मी के मौसम में धूप से त्वचा की रक्षा के लिए अधिकांश लोग सनस्क्रीन क्रीम का सहारा लेते हैं, फिर भी कई बार देखने को मिलता है कि लोग सही ढंग से सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते है जिस वजह से उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी होती है , ऐसे में कैसे लोगों को सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए उसके बारे में हम आपसे चर्चा करते हैं।
- डॉ. तुषार एकनाथ जगताप त्वचा रोग विशेषज्ञ के अनुसार सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल लोग गलत तरीके से करते हैं ,जबकि बाहर निकलने से 15 मिनट पहले इसे लगाना चाहिये , और उसके 2 घंटे बाद फिर से लगाने से इसका असर होता है।
- डॉ. तुषार एकनाथ जगताप त्वचा रोग विशेषज्ञ के अनुसार सनस्क्रीन क्रीम का 50 फीसदी ही फायदा है , जबकि त्वचा पर इसके साईड इफेक्ट ज्यादा हैं । इससे पिंपल आ सकते हैं , त्वचा काली हो सकती है , अततः कैंसर का भी खतरा हो सकता है , इसलिये सनस्क्रीन के अधिक इस्तेमाल से बचें तो त्वचा के लिये अच्छा हैं।
नोट – यह लेख केवल जानकारी के लिये है अगर आपको त्वचा संबंधी कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर से परामर्श करे।
https://youtube.com/@vikalpmimansa