दिल्ली के टैगोर गार्डन में बिजली के खंभे बन रहे है स्थानीय लोगों के लिये बड़ा खतरा

 

पूजा पपनेजा।

दिल्ली में अधिकतम बारिश की वजह से हर साल बिजली के खंभे से करेंट लगने के काफी सारे हादसे होते रहते हैं। वही हम आपसे दिल्ली के टैगोर गार्डन के पश्चिम इलाके के बारे में चर्चा करने वाले हैं। यह इलाका टैगोर गार्डन के आर्य समाज मंदिर के एसी 2 ब्लॉक के पास स्थित है।

यहां बिजली के खंभे टेढ़े हो रहे हैं जिस वजह से यहां हादसे होते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले भी टैगोर गार्डन के सत्य सनातन धर्म मंदिर के पास एक महिला स्कूटी से जा रही थी तभी उसके ऊपर अचानक बिजली का खंभा गिरा था जिसके बाद महिला तो बच गई थी लेकिन उसकी स्कूटी दब गयी थी।

वहां रहने वाले लोगों ने प्रशासन से कई बार इस बात की शिकायत की है लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बिजली के खंभे इसी तरह से टेढ़े होते रहेंगे तो इससे आने – जाने वालों की जान को खतरा हो सकता है।

https://youtube.com/@vikalpmimansa

https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/