आपकी सेहत ; एलोपीसिया एरीएटा क्या है ?

 

 

मीमांसा डेस्क।

हेयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरव गुप्ता के अनुसार एलोपीसिया एरीएटा बालों से जुड़ी एक समस्या है इसमें गंजेपन के होने से धब्बे बनते हैं , जिसे इंजेक्शन लगाकर खत्म किया जाता है , और फिर उस जगह पर बाल उगाने की प्रक्रिया की जाती है।

डॉक्टर गौरव गुप्ता के अनुसार हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट नहीं हैं। इसमें एक दिन की सर्जरी होती है , और एक दिन के आराम के बाद आप – अपने काम कर सकते हैं। इसकी कीमत पहले लाखों में थी , मगर अब हजारों में होती है।

इसलिये आपको अपने बालों को पौष्टिकता देने के लिये आयरन , विटामिन , मिनरल , और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिये। बालों से रूसी को हटाने के लिये अच्छा मेडिकेटिड एंटी डेंड्रफ शैंपू दस मिनट तक लगातार लगाकर रखना चाहिये फिर उसके बाद आपको अपने बालों को धोना चाहिये।

अगर आपकी सेहत खराब हो तो आपके शरीर के सारे अंग प्रभावित होते हैं। इसलिये अपने मन को तंदुरुस्त रखिये और उससे आपके बाल भी तंदुरुस्त रहेंगे।

नोट – यह लेख केवल जानकारी के लिये है अगर आपको बालों से जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप अपने हेयर स्पेशलिस्ट से संपर्क करे।

https://youtube.com/@vikalpmimansa

https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/