मैंने चिल्लाकर कहा
मैं भीम नहीं हूँ।
पर वो नहीं माने।
धृतराष्ट को लगे मनाने।
एक बार सस्नेह
बाहों में कसने को।
धृतराष्ट मान गया
पर एक शर्त रख दी।
बोला धीरे से
कृष्णा का पता लगाओ।
मेरी भुजाओं में
पहले उसे लाओ।
या किसी तरह उसे
राज्य से भगाओ।
उपरोक्त साहित्यिक रचनाएँ स्वर्गीय बी एन झा द्वारा लिखित इन्द्रधनुष पुस्तक से ली गई है ।
https://youtube.com/@vikalpmimansa
https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/
