नयी दिल्ली,18 फरवरी 2022(एजेंसी)। अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति ने मिथिलांचल के दरभंगा स्थित जी.एम.रोड़ हत्या कांड की सी.बी.आई.से जाँच कराने की मांग की है। समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.शिशिर झा ने यहां राष्ट्रीय धरना स्थल जंतर मंतर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह मांग की। इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं से बिहार जल रहा है।
केंद्र को राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाते हुए जी.एम.रोड़ हत्या कांड की जांच का जिम्मा सी.बी.आई को देना चाहिए। दरभंगा से मिली खबर के अनुसार इस वीभत्स कांड के खिलाफ स्थानीय सांसद गोपाल ठाकुर,विधायक संजय सरावगी,पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन व पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।