अबुआ आवास योजना के तहत पूर्ण आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

चिन्मय दत्ता।

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
22 जुलाई 2025।

अबुआ आवास योजना के तहत बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक, बहरागोड़ा समीर मोहंती एवं उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने कुल 21 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए आवास की चाबी एवं उपहार भेंट किए।

इसी क्रम में ग्राम पंचायतों में भी संबंधित लाभुकों द्वारा स्थानीय रीति-रिवाज, नारियल फोड़ने एवं फीता काटने की परंपरा के साथ विधिवत गृह प्रवेश किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, सीओ राजा राम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी, पंचायत समिति सदस्य, संबंधित मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विधायक बहरागोड़ा ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को गरिमा पूर्ण जीवन की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करती है। अबुआ आवास योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास मुहैया कराकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।