आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) में ₹20 करोड़ का योगदान दिया है। यह अनुदान सेना, नौसेना और वायु सेना के पूर्व सैनिकों, शहीदों और युद्ध विधवाओं के 16,667 बच्चों की शिक्षा में सहायता करेगा।
इस योगदान को नई दिल्ली में आरईसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) श्री प्रदीप फेलोज और केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर डी.एस. बसेरा के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले दो वित्तीय वर्षों में, आरईसी फाउंडेशन ने एएफएफडीएफ को ₹30 करोड़ का सहयोग दिया है।