पूजा पपनेजा।
सभी सिनेमाघरों में सैयारा, 2 मूवी 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने साथ मिलकर काम किया है। इसके साथ आपको यह भी बता दें कि यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म है।
- सैयारा, 2 फिल्म की कहानी मे क्या है खास ?
सैयारा, 2 फिल्म एक लव स्टोरी है इसमें आशिकी, जुनून, और नफरत को दिखाया गया है।
अगर हम आपसे इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में चर्चा करे तो इसमें आपको अहान पांडे का खौफनाक रूप देखने को मिलेगा जिसमें वे एक कैफे में लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
वो गुस्से में तोड़फोड़ करते हुए कहते है , कि एक अच्छा आर्टिस्ट अपनी जान भी लगा दें तब भी तुम लोगों से क्या मिलता है। इसी के साथ फिल्म की हीरोइन अनीत पड्डा की एंट्री होती है, जिसमे उसे दूसरों का ईगो और धोखेबाजी झेलनी पड़ती है । लेकिन फिल्म में उसे लिखने का शौक है। फिर संगीत की एक अनोखी दुनिया, में उन दोनों की प्यार-मस्ती देखने को मिलती है और एक दिन अचानक सब कुछ बदल जाता है।
जिसमे इन दोनों की नफरत और एक दूसरे का पागलपन देखने को मिलता है। इस तरह से फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल जाती है।
अब हम आपसे इस फिल्म की समीक्षा के बारे में चर्चा करे तो यह एक यंग जनरेशन पर बेस्ड फिल्म है, जिसमे यह समझाने की कोशिश की गई है , कि आज के युवा पीढ़ी के जो लड़के लड़कियाँ होते है ,उनमे आपस में जब लड़ाई – झगड़े अधिक बढ़ जाते है तो उनका रिलेशनशिप टूट जाता है , ऐसे में वह खुद पर ध्यान नहीं दें पाते और बुरी तरह से टूट जाते है ऐसे में उन्हें टूटने के बजाय अपने करियर पर फोकस करना चाहिए जो आज की युवा पीढ़ी को समझने की जरूरत है।