द्वारका, दिल्ली।
स्पेशल बच्चों के विकास के लिये काम करने वाली संस्था आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने एक कदम और आगे बढाते हुए द्वारका सेक्टर 7 में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर को शारिरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के कौशल को विकसित करने के उद्येश्य से आरंभ किया गया। इसमें प्रारंभिक रूप से 5 कम्प्युटर के माध्यम से कम्प्युटर ट्रेनिंग की शिक्षा दी जाएगी।
भविष्य में संस्थान को अतिरिक्त कम्प्युटर की आवश्यकता होगी, जिसे समाज के सक्षम एवं समर्थ व्यक्तियों के सहयोग से इस सेंटर को विस्तृत रूप दिया जाएगा ताकि डेढ सौ से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें। आने वाले समय में शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये क्लिनिक भी आरंभ किया जाएगा।
स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन आर.के.जी. हॉस्पिटेलिटिज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रविन्द्र कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में डॉ. राम अवतार शर्मा, राजवीर सोलंकी , रमा भल्ला, संदीप सक्सेना, रचना सक्सेना, लायंस क्लब से किरण गुलाटी, स्ट्रोनिक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी रविकांत काबरा, और रोहित मित्तल उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संचालक एवं प्रेरणास्रोत डॉ. रमेश चन्द्र शुक्ला ने सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ विशेषरूप से भगत चन्द्रा हॉस्पिटल, और डॉ. ए.के.केसर का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से निरंतर फ्री मेडिकल कैंप आयोजित होते रहते हैं। इनके कारण विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है।