आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारका सेंटर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया , जिसमें संस्था के बच्चों व अभिभावको के साथ आस -पास के लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी।
इस शिविर में मुफ्त बीपी जाँच , शुगर जाँच , इसीजी की जाँच, नेत्र जाँच ,की सुविधा कैंप के माध्यम से लोगों को दी गई।
इस कैंप का आयोजन भगत चन्द्रा हॉस्पिटल एवं मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
इस बारे में आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्य्क्ष डॉ रमेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य ही धन है , जिसे देखते हुए हम समय – समय पर बच्चों के साथ सभी लोगों के लिये फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करते रहते है। इस आयोजन में भगत चन्द्रा हॉस्पिटल हमेशा सहयोगी रहा है।
आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया दिल्ली में डाबरी – पालम रोड पर स्थित एक संस्था है जो दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए काम करती है। यह संस्था पिछले 25 सालो से दिव्यांगों को शिक्षा एव स्वास्थ्य कल्याण की सुविधाएँ प्रदान कर रही है ।