धार्मिक स्थल एवं विद्यालय के नज़दीक में खोले गए शराब के ठेके बन्द नहीं हुए, तो उसे भाजपा तुरंत प्रभाव से सील करेगी-आदेश गुप्ता

नई आबकारी नीति के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई में  वर्चुअल रैली में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ेंगे लोग

नई दिल्ली, 3 फरवरी।

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर रहे हैं। वहीं इसे लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि  कई ऐसे ठेके जो रिहायशी इलाके, विद्यालय एवं मंदिर के नज़दीक में खुले हैं, उन्हें 48 घंटों के अंदर बंद कर दिया जाए नहीं तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, निगम के अधिकारियों सहित और मैं स्वयं जाकर उन्हें सील करने का काम करूंगा।

आदेश गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में पूरी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई में एक विशाल वर्चुअल रैली प्रदेश भाजपा करने जा रही है जिसमें लगभग एक करोड़ लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ेंगे। प्रदेश के विभिन्न 500 से अधिक स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाई जाएगी जहां प्रत्येक स्थान पर लगभग 250 से अधिक लोगों की उपस्थित होने की उम्मीद है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई अबाकारी नीति के खिलाफ भाजपा लगातार आंदोलनरत है चाहे वह हस्ताक्षर अभियान हो, चक्का जाम हो या फिर विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन हो। आज दिल्ली की जनता की आवाज बनकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से नई अबाकारी नीति का विरोध कर रही है। अरविंद केजरीवाल खुद के स्वार्थ के लिए इस शराब नीति को दिल्ली में लागू करना चाहते हैं यही कारण है कि पहले त्योहार व राष्ट्रीय पर्व को मिलाकर 21 दिन होते थे जब दिल्ली में शराब नहीं बिकती थी लेकिन अब उन में से गुरु गोविंद सिंह जयंती, महावीर जयंती, दीपावली व होली जैसे 18 त्योहारों पर भी शराब बेचने की इजाजत केजरीवाल सरकार ने दे दी है।

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति दिल्ली को शराब नगरी बनाने की एक तैयारी है। जिससे युवा, महिला एवं सामाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। आज दिल्ली के 70 प्रतिशत ऐसे इलाकों में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं जहां निगम के नियमों और मास्टर प्लान का उलंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल यह कहते थे कि दिल्ली के अंदर कोई भी शराब की दुकान खोलेंगे तो वहां कि आरडब्ल्यूए और महिला संगठनों से अनुमति लेंगे या राय लेंगे लेकिन आज बिना राय या अनुमति लिए 850 दुकानें खोलने की तैयारी चल रही है और कई दुकानें खोल भी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 50 करोड़ की शराब बिकती है और प्रति साल 20,000 करोड़ रुपये की शराब बिकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *