कुमार समत, वरिष्ठ पत्रकार। नयी दिल्ली,26 जनवरी 2022।
मिथिलावादियों ने यूपी चुनाव को लेकर अगले सप्ताह दिल्ली में आवश्यक बैठक बुलाई है। इस बैठक में तय किया जायेगा कि यूपी में वोट किसे दिया जाय। सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक की अगुवाई मिथिला आंदोलन के नेता प्रो.अमरेन्द्र झा करेंगे।
इसी बैठक में तय किया जायेगा कि किसे समर्थन देना है। सूत्रों के मुताविक मिथिलावादी नेताओं से साहिबाबाद विधानसभा से ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार मनमोहन झा गामा सहित कई प्रत्याशी संपर्क कर चुके है। यूपी में करोड़ की संख्या में मैथिल मतदाता हैं।