दिल्ली के द्वारका में हुआ आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के द्वारका में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। गत् 31 मई को आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में फाउंडेशन के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं आस-पास के अन्य लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।

संस्था के द्वारका स्थित सेंटर में भगत हॉस्पिटल के सहयोग से इस शिविर में बी.पी. ब्लड शुगर, ईसीजी, नेत्र जांच, डेंटल चेकअप आदि जांच के बाद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श दिये गये।

इस बारे में आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराये जाते हैं, जिससे यहां के बच्चों के साथ शिविर में भाग लेने आये लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने भगत हॉस्पिटल के चिकित्सकों के लिये आभार जताया।

गौरतलब है कि आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया दिल्ली में डाबरी – पालम रोड पर स्थित एक संस्था है जो दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए काम करती है। यह संस्था पिछले 25 सालो से दिव्यांगों को शिक्षा एव स्वास्थ्य कल्याण की सुविधाएँ प्रदान कर रही है । डॉक्टर रमेश चन्द्र शुक्ला ने यह संस्था मात्र चार बच्चों के साथ दिल्ली के एक छोटे से इलाके मे शुरू की थी।

डॉक्टर शुक्ला का लक्ष्य इन बच्चों का तन – मन स्वस्थ और प्रसन्न रखने का था। धीरे धीरे आज अनगिनत आशीर्वाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया से जुड़े हुए है और विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य और विशेष शिक्षा प्राप्त कर रहे है। यहाँ पर दिव्यांगों को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है जिससे की वो आत्मनिर्भर बन सके और वो समाज की मुख्यधारा मे शामिल हो सकें।