‘‘एक मौका केजरीवाल को’’ कैंपेन लांच कर आप संयोजक ने की दिल्ली वासियों से वीडियो बनाकर चुनावी राज्यों में काम के प्रचार की अपील।

नई दिल्ली, 24 जनवरी, 2022

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जहां हर पार्टी अपने तरीके से चुनाव प्रचार में लगी है, वहीं इन राज्यों में अपनी राजनीतिक प्रसार के लिये आम आदमी पार्टी ने भी पूरा दम खम लगा दिया है। इसी के मद्देनजर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ‘‘एक मौका केजरीवाल को’’ डिजिटल कैंपेन लांच किया। इस कैंपेन के तहत दिल्ली के निवासी वीडियो बनाकर दिल्ली सरकार के बेहतर कामों को दूसरे राज्य के लोगों को बताएंगे।

आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में ‘ ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले सात सालों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में होती है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए यूएन से लोग आए। दिल्ली के स्कूल देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी आईं। दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली मिलने लगी है। यह सब हम इसलिए कर पाए, क्योंकि दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया।

2013 में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा 49 दिनों में किए गए कामों को देखकर आपने हमें 2015 में और फिर 2020 में भारी बहुमत दिया। आप हमें बार-बार चुन रहे हैं, क्योंकि आप हमारे काम से बहुत खुश हैं। दिल्ली के लोगों को हमने स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें समेत खूब सुविधाएं दी। हमने हर वादे पूरे किए। क्या आप चाहते हैं कि जैसे दिल्ली में अच्छे काम हुए, ऐसे ही अच्छे काम बाकी देश में भी होने चाहिए।

दिल्लीवासियों से दिल्ली सरकार के अच्छे काम का वीडियो बनाकर अपने ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर अपलोड करने की अपील

‘‘एक मौका केजरीवाल को’’ शुरू कर दिल्लीवासियों से आप संयोजक ने अपील करते हुए कहा कि आपको लगे कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोई भी भी अच्छा किया है, तो आप वीडियो में जरूर बताएं। आप वीडियो के अंत में आप अपील करें कि यदि दूसरे राज्यों के लोग भी अपने राज्य में ऐसे अच्छे काम चाहते हैं, तो वो भी केजरीवाल को एक मौका जरूरत दें। ऐसा एक वीडियो बनाकर आप अपने ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें।

आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इनमें जिन-जिन राज्यों में आपकी जान-पहचान है, वहां आप अपना वीडियो बनाकर अपनी जान-पहचान के लोगों को वाट्सएप करें और उनसे अपील करें कि वो लोग भी अपने-अपने राज्यों में आम आदमी पार्टी को वोट दें। वहां के लोगों को बताएं कि आप भी दिल्ली की तरह केजरीवाल को एक मौका देते हैं, तो उनकी जिंदगी भी बदल सकती है।

यही नहीं आप संयोजक ने यह भी कहा कि  ‘जिनकी वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होगी, ऐसे 50 दिल्ली वासियों को मैं चुनाव के बाद बुलाउंगा, उनसे मिलूंगा और उनके साथ डिनर करूंगा। आपकी वीडियो के मुझे इंतजार रहेंगे। मैंने आज तक बेहद ईमानदारी से काम किया है। इसलिए मेरे पास तो चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपए नहीं हैं। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति आप हैं। आपकी आवाज में बहुत ताकत है। यदि आप अपना कुछ समय देंगे, तो बाकी राज्यों के लोग सुनेंगी भी और बात बहुत दूर तक जाएगी।

वाकई राजनीति में खासकर चुनाव के वक्त जनता जनार्दन होती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शायद दिल्ली में चलने वाली आप की सरकार है। यही वजह है कि चार राज्यों में होने वाले चुनावों में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक ने उनका साथ मांगा है, जिनपर उन्हें बहुत भरोसा है। सही मायने में यह कैंपेन केवल चुनावी राज्यों को ही प्रभावित नहीं करेगा बल्कि आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी अपना असर छोड़ने में कामयाब हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *