बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान दान का है खास महत्व

मीमांसा डेस्क।

हिन्दू और बौद्ध दोनों धर्मों में बुद्ध पूर्णिमा का खास महत्व है । इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी । बौद्ध धर्म के अनुयायी इस दिन उनके धर्म के उपदेशों का पालन करते हैं । यह दिन आध्यात्मिक जागरूकता के लिए जाना जाता है । भगवान बुद्ध की पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है और जीवन की परेशानियों से उबरने में मदद मिलती है । इस दिन स्नान दान करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है ।
हर साल वैशाख पूर्णिमा को गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है।

देश के कुछ जगहों में हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवा अवतार मानते है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ। इनका जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण एक ही दिन वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ। बौद्ध धर्म मानने वालो के लिए बोधगया के अलावा कुशीनगर सारनाथ , लुम्बिनी महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है।
बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा -अर्चना की जाती है। इसके अलावा गरीबो को भोजन कपड़े आदि दान करने के साथ गंगा स्नान का भी महत्व है। आज के दिन विशेष रूप से श्रद्धालु गंगा स्नान भी करते है।